
हाँ कुछ कहना चाहती हूँ मैं
खुद के अंदर सिमटे सूखे पत्ते
को हटाना चाहती हूँ
थोड़ी खडखड़ाहट है , कुछ गले
कुछ कच्चे पत्ते भी हैं
पोंछ निकलना है सबकुछ
कुछ गले पत्ते का गीलापन
अंदर रह गया है
कुछ सूखे पत्ते के बुड़ादे भी हैं ,
उसमे चिपके हुए
और
शायद हरे पत्ते सारे निकल गए हों
कुछ और खाली करना है अभी
अभी थोड़ी जगह ही खाली हुई है
बस एक पैर की जगह बनी है अभी तो
बैठने की जगह चाहिए अभी तो
हाँ, कुछ और खाली जगह चाहिए
हुवा में टंगा है पैर अभी तो
टहनिओं से टकराती हुई
अभी तो कई लाशों को निकलना है
गले -सड़े कचड़े को हटाना है
और ,
सभी धब्बों को भी साफ़ करना है
बैठने की जगह बनानी है अभी तो ...........